CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में अपनी बीमार मां का इलाज करवाने पहुंची सविता श्रीवास्तव का खोया हुआ ₹10 हजार आज 24 घंटे के अंदर भगवान बाजार थाना अध्यक्ष की पहल पर मिल गया. जिसके बाद महिला ने थाना अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया. बता दें कि जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय रसूलपुर गांव निवासी धीरज श्रीवास्तव की पत्नी सविता श्रीवास्तव, जो कि अपने मायका एकमा थाना क्षेत्र के बिंदालाल के रामपुर टोला निवासी अपनी बूढ़ी मां का इलाज कराने सदर अस्पताल आई थी. जहां उसका ₹10 हजार का पर्स गायब हो गया. जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद वह महिला लगी रोने. उसे रोते देखा अस्पताल में काफी भीड़ जुट गई,
तब उसने बताया कि उसका ₹10 हजार का छोटा पर्स गायब हो चुका है. जिसके बाद वह हलचल न्यूज़ की लगातार आरजू मिन्नतें करने लगी. जिसके बाद हलचल न्यूज़ के द्वारा सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस से उसकी मौखिक शिकायत दर्ज करवाई. जिसके आधार पर भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह की पहल पर इमरजेंसी वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसमें पाया गया कि सविता ₹10 हजार का गुलाबी रंग का पर्स चेयर पर ही छोड़ कर चली गई थी.
जिसे एक महिला के द्वारा उठाया गया था. सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद उस महिला से थाना पुलिस के द्वारा संपर्क किया गया और पुलिस की पहल पर उस महिला ने ₹10 हजार सविता श्रीवास्तव को वापस कर दिए. जिसके बाद सविता श्रीवास्तव ने बैग चेयर पर छोड़ने की अपनी गलती स्वीकार करते हुए भगवान बाजार थाना अध्यक्ष को धन्यवाद व्यापित किया.