आईटीआई के साथ दसवीं पास को भी मिलेगी नौकरी ; 28 मार्च को कैंप लगाकर दिया जाएगा नौकरी

आईटीआई के साथ दसवीं पास को भी मिलेगी नौकरी ; 28 मार्च को कैंप लगाकर दिया जाएगा नौकरी

CHHAPRA DESK –  श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर सारण जिला अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा 28 मार्च को प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय बाजार समिति, छपरा कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में JMD मैनपावर सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा असिस्टेंट ऑपरेटर/हेल्पर के 50 पद पर पात्र लोगों का चयन किया जायेगा. रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. नियोजन कैम्प में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं/10+2/ITI रखा गया है तथा आयु सीमा 18-28 वर्ष होनी चाहिये. वेतन 12000 रुपये से 19000 रुपये तक देय होगा. इसके लिए जॉब लोकेशन UNO MINDA लिमिटेड अहमदाबाद होगा.

Add

 

इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे. नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है अथवा अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है. वैसे नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ रोजगार