NALANDA DESK – बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा थाना इलाके के अकबरपुर गांव में अपराधियों ने फोन कर ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया और फिर उसे गोली मार दी. जिसके बाद जख्मी हालत में उस ग्रामीण चिकित्सक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जख्मी डॉक्टर की पहचान अकबरपुर गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है. जो गांव में क्लिनिक चलाते है.गोली लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि बदमाशों ने मरीज देखने का झांसा देकर डॉक्टर को बुलाया था. मौका मिलते ही गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. गोली की आवाज सुनने के बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर को तीन गोली लगी है. जख्मी डॉक्टर के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि चिकित्सक क्लिनिक बंद कर घर आ गए थे लेकिन एक अंजान नंबर से कॉल आया और बोला कि कुर्मिया विगहा में मरीज देखने के लिए जाना है. फोन आने के बाद दीपक क्लिनिक खोल कर अपना बैग लेकर निकल गए.
जहां, बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के कारण का पता फिलहाल नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. डॉक्टर को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया था. फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. मामले की जांच चल रही है.