CHHAPRA DESK – आईएमए, छपरा के नये सत्र के लिए पदाधिकारीयों का मनोनयन छपरा शहर के आईएमए भवन में किया गया. जहां सर्वसम्मति से आईएमए, छपरा का प्रेसिडेंट डॉक्टर मेजर मधुकर को बनाया गया. वही अन्य पदों पर पूर्व चयनित सदस्यों को यथावत रखा गया है. आईएमए प्रेसिडेंट के मनोनयन के अवसर पर छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. डॉक्टर मेजर मधुकर को आईएमए, छपरा का प्रेसिडेंट चुने जाने के बाद आईएमए के सभी सदस्यों के द्वारा उन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. वहीं विधायक ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर बधाई देने वालों में डॉक्टर श्री मधुकर ने कहा कि उनका यह प्रयास होगा कि आईएमए, छपरा को और ऊंचाई तक पहुंचाया जाए. मौके पर आईएमए के सेक्रेटरी डॉक्टर रंजितेश कुमार, फाइनेंस सेक्रेटरी डॉ तौसीफ मुज्तबा, पूर्व प्रेसिडेंट डॉक्टर मकेश्वर चौधरी, पूर्व प्रेजिडेंट डॉ दीपक कुमार, आई एम ए के स्टेट प्रतिनिधि डॉक्टर शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉ राम इकबाल प्रसाद, डॉक्टर रवि शंकर, डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉक्टर मधु राय, डॉक्टर जितेंद्र महतो, डॉक्टर बबन कुमार सहित आईएमए के अनेक चिकित्सक गण मौजूद रहे.