SIKTA DESK – भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 48वीं वाहिनी के कमला बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए 132 ग्राम ब्राउन शुगर समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी इंडो-नेपाल पिलर संख्या 269/15 निकट भारतीय क्षेत्र के गांव खैरामाट से हुआ है. उप कमांडेंट विवेक ओझा व कमला बीओपी प्रभारी मोहद मनीष देवानंद के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस मामले में उपकमांडेंट ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में एक झोपड़ी से दो नेपाली और एक भारतीय संदिग्ध को ब्राउन शुगर सहित गिरफ्तार किया गया है.
जब्त सामान में ब्राउन शुगर 132 ग्राम, सफेद और काले पॉलीथीन की थैली 31 नग, वजन मशीन (ऐस 500) 1 नग, चांदी जैसी अंगूठी 11.66 ग्राम और 3.23 ग्राम के 2 नग, चांदी जैसी चूड़ी (कड़ा) 46.83 ग्राम 1 नग, चांदी जैसी चेन 34.19 ग्राम 1 नग, स्टील प्लेट 2 नग, छोटा स्टील बॉक्स 1 नग, ब्लेड के टुकड़े 2.5 नग, सिरिंज (1 नग),वॉलेट (3 नग) 12 डायरी (2 नग), 9000 नेपाली करेंसी और 450 भारतीय मुद्रा है. गिरफ्तार आरोपितों में खैरामाठ निवासी चंदन यादव, नेपाल के सिरहा के रामपुर बिरथा निवासी कारी कपेयर तथा उदयपुर के कोटारघ निवासी अशोक रामकृष्ण शामिल हैं.