CHHAPRA DESK – इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट-325 की चेयरमैन डॉ० अलकनंदा बक्शी ने छपरा का आधिकारिक दौरा किया. उस दौरान इनर व्हील क्लब छपरा के सदस्यों ने डॉ बक्शी का जोरदार स्वागत किया. उक्त अवसर पर शहर के पार्टी क्लब में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब, छपरा सारण, रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब छपरा के सभी सदस्यों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया. उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ बक्शी ने इनाडु क्लब सारण की कारों की समीक्षा के उपरांत कहां की क्लब की अध्यक्ष शिल्पी कुमारी एवं सेक्रेटरी अंकिता कुमारी के कार्यकाल में बेहतर कार्य हुआ है.
सभी सदस्यों को एक टीम के माध्यम से इस क्लब की क्षमता को और बेहतर बनाना है. इस मौके पर लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत “आस्था” नामक एक पुस्तक का विमोचन भी इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ बक्शी एवं सभी सदस्यों के द्वारा किया गया. वहीं इस कार्यक्रम से पूर्व डॉ बक्शी ने लाल बाज़ार स्थित दलित बस्ती में इनर व्हील क्लब छपरा की अध्यक्ष वीणा के द्वारा बच्चों के अध्ययन एवं लोगों के बैठने हेतु नवनिर्मित्त चबूतरा व शेड का उदघाटन किया. जिसके बाद अध्यक्ष वीणा शरण के डाक बंगला रोड स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ बक्शी ने एडिटर राखी सिंह द्वारा निर्मित क्लब का छठा इ-बुलेटिन रिलीज किया.
इस अवसर पर पीडीसी गायत्री आर्यानी, इनरवियर क्लब सारण अध्यक्ष शिल्पी कुमारी, सचिव अंकिता कुमारी, रचना कुमारी, रूपा गुप्ता, तनु जायसवाल, अनिमा सिंह, अपर्णा मिश्रा, रानी सिन्हा, किरण सहाय, मधुलिका तिवारी, सरिता राय, करुणा सिन्हा, अनुराधा सिन्हा, शशि प्रभा सिन्हा, अलका जैन, मंजू सिंह, प्रिया पुनीत लायंस क्लब छपरा सारण से के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, सचिव चुलबुल सिंह, डॉक्टर विशाल कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.