
CHHAPRA DESK – महिलाओं के लिए सामाजिक स्तर पर काम करने वाली अंतराष्ट्रीय संस्था इनरव्हील क्लब 325 का वर्ष 2023-24 का अवार्ड सेरेमनी का आयोजन जमशेदपुर में किया गया. इस कार्यक्रम में पूरे बिहार और झारखंड के क्लब की सदस्यों ने हिस्सा लिया. इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 325 की चेयरमैन रागिनी रानी ने अपने सत्र में किये गए विभिन्न क्लब के कार्यक्रमो का लेखा जोखा देते हुए उनके द्वारा किये गए प्रोजेक्ट और सामाजिक कार्यो के लिए सम्मानित किया. इसी कड़ी में इनरव्हील क्लब ऑफ सारण की अध्यक्ष तनु जायसवाल की अध्यक्षता में किये गए कार्यो की सराहना करते हुए जहां उनको बेस्ट आउट स्टैंडिंग प्रेसिडेंट अवार्ड से सम्मानित किया, वही इनरव्हील क्लब ऑफ सारण को पूरे बिहार झारखंड का आउटस्टेंडिंग क्लब के अवार्ड भी प्रदान किया गया.

इसके आलावें राजेन्द्र स्टेडियम के पास क्लब द्वारा बनाये गए यात्री शेड की चर्चा छाई रही और इस प्रोजेक्ट के लिए भी बेस्ट प्रोजेक्ट का अवार्ड मिला. साथ ही हैप्पी स्कूल, एफिशिएंट ISO, कामिनी जायसवाल, एफिशिएंट कोषाध्यक्ष अंकिता कुमारी, बेस्ट सेक्रेट्री अंजू फैशन, बेस्ट एडिटर रूपा गुप्ता के साथ बेस्ट ब्रांडिंग, ज़ेस्ट फ़ॉर जीरो वेस्ट, ई एम्पावर गर्ल एवं गरीब बच्चियों की पढ़ाई लिखाई के लिए काम करने के लिये आई आई एल एम अवार्ड के साथ कुल 13 अवार्ड अपने नाम कर इनरव्हील क्लब ऑफ सारण ने इतिहास रच दिया.

![]()

