इनरव्हील सारण ने गरीब निसहाय को व्हील चेयर प्रदान कर मनाया 6वां पदस्थापना समारोह ; सावन मिलन की भी मची धूम

इनरव्हील सारण ने गरीब निसहाय को व्हील चेयर प्रदान कर मनाया 6वां पदस्थापना समारोह ; सावन मिलन की भी मची धूम

CHHAPRA DESK –  इनरव्हील क्लब सारण का 6वां पदस्थापना समारोह नगर पालिका चौक स्थित एक होटल में संपन्न किया गया. उस मौके पर इनरव्हील क्लब सारण की सदस्यों के द्वारा एक गरीब एवं निसहाय व्यक्ति को व्हीलचेयर प्रदान कर उसके चेहरे पर खुशी लौटायी गई. कार्यक्रम की शुरूआत इनर व्हील प्रार्थना और सभी एग्जीक्यूटिव मेंबर्स द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं शालिनी अग्रवाल द्वारा वेलकम डांस प्रस्तुत किया गया. वहीं आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया. सत्र 2023-24 की अध्यक्ष तनु जायसवाल ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि PDC गायत्री आर्यानी और आए हुए अतिथियों का स्वागत किया. तत्पश्चात उन्होंने वर्ष 2023-24 में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सदस्यों को सम्मानित किया.

आउटगोइंग प्रेसिडेंट तनु जायसवाल और आउटगोइंग सेक्रेट्री अंजू फैशन को इनकमिंग प्रेसिडेंट शिल्पी कुमारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. चार्टर अध्यक्ष अनु जायसवाल ने क्लब की नई अध्यक्ष शिल्पी कुमारी का परिचय कराया. वर्ष 2023-24 की प्रेसिडेंट तनु जायसवाल ने वर्ष 2024-25 की अध्यक्ष शिल्पी कुमारी को लेपल पिन और चार्टर सर्टिफिकेट देकर अपना पदभार सौंपा. वर्ष 2023-24 की सचिव अंजू फैशन ने 2024-25 की सचिव अंकिता कुमारी को लेपल पिन पहना कर अपना पदभार सौंपा. नई अध्यक्ष शिल्पी कुमारी ने एसोसिएशन प्रेसिडेंट सुनीता जैन द्वारा दिए गए गॉल CELEBRATE के बारे में सदस्यों और आए हुए लोगों को जानकारी दी.

वर्ष 2024-25 की नई टीम में तनु जायसवाल को IPP, अंजू फैशन को vice-president, सचिव अंकिता कुमारी, कोषाध्यक्ष रिंकी सिंहा, ISO कामिनी जायसवाल और एडिटर रचना कुमारी को बनाया गया.इस अवसर पर क्लब में एक नई सदस्य प्रिया शाह को मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट ESO PDC गायत्री आर्यानी ने सदस्यता की शपथ दिलाई. नई अध्यक्ष शिल्पी कुमारी ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रेसिडेंट अंजू फैशन ने किया. राष्ट्र गान के बाद शिल्पी कुमारी ने मीटिंग समाप्ति की घोषणा की. मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष अनिता राज ने किया.

इस अवसर पर इनर व्हील क्लब छपरा की अध्यक्ष वीणा शरण, सचिव डॉ किरण सिंह, CGR रानी सिंहा, रोटरी सारण के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सचिव मनोज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, विकास कुमार, पंकज कुमार, राकेश कुमार, राजकुमार गुप्ता, इनर व्हील क्लब की रूपा गुपा, सोनी गुप्ता, गायत्री गुप्ता, रजनी गुप्ता, रीना देवी, निष्ठा कुमारी, पिंकी गुप्ता, सीमा देवी, चांदनी प्रकाश, पिंकी गुप्ता, प्रीति सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

वहीं पदस्थापना समारोह के बाद सावन मिलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सावन के गीतों पर सदस्यों ने नृत्य का आनंद लिया. इस अवसर पर मेहंदी कंपटीशन, बेस्ट ड्रेस कंपटीशन, सावन क्वीन, म्यूजिकल चेयर, वन मिनिट गेम इत्यादि का आयोजन किया गया. जिसमें सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बेस्ट ड्रेस के लिए शालिनी अग्रवाल, म्यूजिकल चेयर के लिए पिंकी गुप्ता, वन मिनिट गेम के लिए सीमा देवी, मेहंदी कंपटीशन के लिए रीना देवी और प्रीति सिंह को पुरस्कृत किया गया.

Loading

67
E-paper Social