इंस्टाग्राम पर प्यार चढ़ा परवान फिर लिव इन रिलेशनशिप के बाद हो गया धोखा ; युवती ने किया विषपान, गंभीर स्थिति में भर्ती

इंस्टाग्राम पर प्यार चढ़ा परवान फिर लिव इन रिलेशनशिप के बाद हो गया धोखा ; युवती ने किया विषपान, गंभीर स्थिति में भर्ती

CHHAPRA DESK –  सोशल साइट्स पर प्यार-मोहब्बत की अनेक कहानियां आपने सुनी व देखी भी होंगी. ऐसा ही एक मामला सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां इंस्टाग्राम के माध्यम से एक लड़का और एक लड़की दोनों के बीच बातचीत के बाद प्यार होता है. प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ता है तो पता चलता है कि लड़की और लड़का दोनों का परिवार पंजाब के लुधियाना में रह रहा है. फिर इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद लड़का लड़की से मिलने के लिए लुधियाना पहुंच जाता है और वहां अपने भाई के पास रहने लगता है. बात यहीं समाप्त नहीं होती है. इंस्टाग्राम का प्यार लिव इन रिलेशनशिप में बदल जाता है. जिसकी जानकारी लड़के और लड़की वाले दोनों के घर परिवार को होती है.

एक वर्ष तक इंस्टाग्राम पर प्यार होने के बाद लड़का लड़की रिलेशनशिप में एक महीने तक साथ भी रहते हैं, लेकिन शादी करने के नाम पर लड़का बार-बार बात बदलने लगा. इसी क्रम में वह लड़की को उसके घर छपरा पहुंचा देता है और शादी करने से इनकार कर देता है. जब लड़की के घर वाले शादी की बात करते हैं तो लड़के के पिता और लड़के के द्वारा दहेज की मांग की जाने लगती है और फिर यहां से ब्रेकअप शुरू होता है. जैसे ही लड़की को उसके साथ किए गए धोखे की जानकारी होती है तो वह जहरीला पदार्थ खा लेती है और स्थिति बिगड़ने पर अचेत अवस्था में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

Add

वैशाली का रहने वाला है प्रेमी

छपरा से सदर अस्पताल में उपचार के दौरान कंचन ने बताया कि उसका वैशाली जिले के जंदाहा बाजार निवासी करण कुमार से इंस्टाग्राम पर प्यार हुआ. वह घर वालों के साथ लुधियाना में थी. उसके द्वारा इंस्टाग्राम पर चैट के बाद करण को बुलाया गया और वह लुधियाना पहुंचा. जहां, वह अपने भाई के पास रुका था. जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और एक महीने तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे. लेकिन, शादी की बात पर वह कन्नी काट जा रहा था. इसी बीच वह उसको घर पहुंचा दिया था. आज फोन पर उसने सूचना दी कि वह शादी नहीं कर सकता है. जब घर वालों ने उसके घर वालों से बात की तो दहेज की मांग की जाने लगी. शादी का झांसा देकर उसके साथ एक महीने तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी से इनकार करने के बाद वह काफी परेशान हो गई और इस बात को लेकर उसके द्वारा जहर खाया गया है.

 

Loading

378
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़