CHHAPRA DESK – छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर डोरीगंज थाना अंतर्गत अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में एक छात्र की मौत जहां छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे छात्र का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. मृत छात्र की पहचान जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत मनपुरा गांव निवासी उमेश राय के 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में की गई, जो कि इंटरमीडिएट का छात्र था.
वही इस दुर्घटना में घायल युवक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव निवासी वासुदेव राय के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक से दोनों इंटरमीडिएट का टेस्ट पेपर देने के लिए छपरा आ रहे थे. तभी डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया.
जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में प्रियांशु की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. जबकि, चंदन कुमार का उपचार चल रहा है. सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.