CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरीपाकड़ गांव में इंटर के छात्र की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने का मामला सामने आया है. मृत युवक जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ गांव निवासी जितेंद्र राय का 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया है. छात्र के परिवार वालों का आरोप है कि उसकी हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटकाया गया है, क्योंकि उसके शरीर पर जख्म के कई निशान है. इस घटना घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं आक्रोशित परिवार वालों एवं ग्रामीणों ने गड़खा-मानपुर मुख्य मार्ग पर शव को रखकर सड़क जाम करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया और पोस्टमार्टम हेतु शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग जब खोरीपाकड़ गांव की तरफ गए तो वहां देखा कि बांसवाड़ी में एक युवक का शव फंदे से लटका पड़ा है. जिसके बाद यह सूचना गांव में आग की तरफ फैल गई और ग्रामीणों ने तुरंत सूचना गड़खा पुलिस को दी. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तबतक आक्रोशित ग्रामीण शव को मुख्यमार्ग पर रख कर जाम करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. उसके मौत की घटना के बाद पिता जितेंद्र राय, माता मती देवी, भाई विवेक और बहन संध्या का रो-रो कर हाल बेहाल है.
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
इंटर के छात्र अभिषेक के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे तथा घटनास्थल पर खून के धब्बे हुई लगे थे. जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. वहीं घटना के संबंध में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. कुछ लोग इस प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.