CHHAPRA DESK – इंटरनेशनल क्यूकुशीनकाई कराटे डो यूनियन सारण, एवं छपरा वारियर्स मार्शल आर्ट एंड स्पोर्टस एकेडमी द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से 9वीं कराटे बेल्ट ग्रेडिंग (एग्जाम) का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के 30 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. ग्रेडिंग में मुख्य परीक्षक के रूप में संगठन के इंडिया के टेक्निकल प्रेसिडेंट दीपक कुमार ब्लैक बेल्ट फोर्थ डान की उपस्थित रही.उनके निर्देशन में शहर के एनी बेसेंट मिलेट्री एकेडमी स्कूल में करीब दो घंटे तक चले बेल्ट ग्रेडिंग में बच्चों के कुमिते (फाइट) स्किल, काता (सिक्वेंस) के साथ ही उनके फिजिकल फिटनेश के तहत रॉलिंग, क्रॉलिंग, फ्रॉग जंप के माध्यम से उनके स्टेमिना, सहनशक्ति, एकाग्रता, ध्यान आदी की परख कर उन्हें मार्किंग किया गया.
उपरोक्त सभी गतिविधियों में उनके द्वारा अर्जित अंकों के आधार पर बच्चों को अगले बेल्ट में प्रमोशन दिया गया. इसके पूर्व स्कूल के निदेशक अमृत प्रियदर्शी ने आगत अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही ग्रेडिंग में शामिल बच्चों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामना दिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में आईकेकेडोयू सारण व छपरा वारियर्स के प्रमुख अनिल कार्की, पटना से आए संस्था संजय कुमार, रिशु राज गुप्ता (ब्लैक बेल्ट), प्रकाश कुमार (ब्लैक बेल्ट), आकांक्षा कुमारी, रिम्मी कुमारी (ब्राउन क्यू) के साथ ही एनी बेसेंट मिलेट्री एकेडमी के सुधीर कुमार संतोष कुमार सिंह, साधु सहित अन्य उपस्थित थे.
आस्था को मिला ब्लैक बेल्ट सोदान की उपाधि
कराटे की उच्च डिग्री ब्लैक बेल्ट की उपाधी आस्था कुमारी को प्रदान किया गया. हालांकि इसके लिए उसको कड़ी मेहनत व पसीना बहाना पड़ा. कई राउंड की फाईट, काता का प्रदर्शन व अपनी सहनशक्ती का प्रदर्शन करने के बाद उसे ब्लैक बेल्ट सोदान की उपाधी इस शर्त पर मिली की वो आगे भी अपनी प्रैक्टिस जारी रखेगी. बताते चलें की आस्था पिछले तीन सालों से लगातार कराटे को प्रैक्टिस कर रही थी.
7 वर्षिय सुहानी को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मर का अवार्ड
उधर ग्रेडिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 7 वर्षीय बच्ची सुहानी कुमारी को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड के साथ ही टू टाइम डबल प्रमोशन देते हुए ग्रीन बेल्ट में प्रमोट किया गया. इसके अलावे उत्कर्ष कुमार, अनन्या अग्रवाल, प्रीति कुमारी , आदर्श कुमार, आरूषी कुमारी को डबल प्रमोशन देते हुए व्हाइट बेल्ट से सीधे रेड बेल्ट तथा कृतिका शर्मा को ऑरेंज बेल्ट से डबल प्रमोशन देते हुए सीधे यलो बेल्ट में प्रमोशन दिया गया. इसके साथ ही अंकित कुमार को येलो से ग्रीन, अर्चना भारती ,नंदनी कुमारी को रेड से ब्लू, सचिन कुमार साहिल कुमार कार्तिकेय शर्मा को ऑरेंज से रेड बेल्ट तथा साक्षी कुमारी अनुष्का कुमारी यशिका नैना मिश्रा, सौभाग्य श्री को व्हाइट बेल्ट से ऑरेंज बेल्ट में प्रमोशन दिया गया.