CHHAPRA DESK – बिहार के सहरसा जिला अंतर्गत सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के फतेहपुर पडरिया निवासी 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की बीते दिन सड़क दुर्घटना में कर्नाटक में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहड दौड़ गई. लोगों ने हर्षवर्धन के स्वभाव और व्यवहार की चर्चा करते कहा कि 26 साल की उम्र में दो नौकरी छोड़ दी थी. जब भी गांव आते थे तो लगता ही नहीं था कि यह इतने बड़े अधिकारी है. लोगों ने कहा कि दस किलोमीटर और यात्रा पूरी हो जाती तो आज इस सुदूर गांव का बेटा कर्नाटक में एसपी के पद पर रहता. मौत की खबर आते ही परिजन कर्नाटक के लिए रवाना हो गए.
पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे कर्नाटक
जानकारी के अनुसार मैसूर में प्रशिक्षण लेने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग कर्नाटक के हिसाल में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में की गई थी. रविवार को वह चारपहिया वाहन से हिसाल जा रहे थे. दस किलोमीटर हिसाल बचा ही था कि वाहन दुर्घटना का शिकार हो गये. जानकारी के अनुसार टायर फटने से वाहन बेकाबू हो गया था. जिसमें हर्षवर्धन की मौत हो गई. वहीं चालक घायल हो गया है.
शव को कर्नाटक से हवाई रूट से पटना लाया जाएगा. जिसके बाद आईपीएस का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में मंगलवार को किया जाएगा. उनके पिता अखिलेश सिंह मध्य प्रदेश में एसडीएम है. छोटा भाई आनंद वर्धन आईआईटी इंजीनियर है और यूपीएससी की तैयारी कर रहे है. सूचना पर सहरसा पुलिस भी आईपीएस के शव के आने का इंतजार कर रही है. सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि जानकारी मिली है, वह उनके पैतृक गांव जा रहे है.