IPS उतरे सड़क पर ; देर रात तक चला सघन वाहन जांच अभियान

IPS उतरे सड़क पर ; देर रात तक चला सघन वाहन जांच अभियान

CHHAPRA DESK – सारण जिले में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को देखते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष दलबल के साथ सड़क पर उतर आए. उस दौरान उनके द्वारा अपनी देखरेख में नगर थाना चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के क्रम में दो पहिया से लेकर तिपहिया और चार पहिया वाहन तक को रोककर गहन तलाशी ली गई. वहीं बाइक सवार पर पुलिस की पैनी नजर थी. उनका कमर व शरीर भी जांच किया जा रहा था.

वहीं थाना चौक पर काफी संख्या में पुलिस बल को देखकर काफी लोग चौक से पहले ही बाइक घुमाकर निकलते रहे. मौके पर एसपी के साथ नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सहित थाना के सभी पुलिसकर्मी पदाधिकारी मौजूद रहे और थाना चौक से होकर जाने वाले सभी वाहनों की गहनता से तलाशी ली गई.

बता दें कि पुलिस द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है और गश्ती भी किया जा रहा है. बावजूद इसके अपराधी कहीं ना कहीं लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिससे जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. वहीं जांच के नाम पर जांच जारी है.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़