MADHUBANI DESK – इस बरसात में पुल गिरने की बिहार में बयार चल निकली है.ताजा मामला बिहार के मधुबनी जिले से सामने आया है. मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड के भरिया बिशनपुर पंचाय के सोनावरी गांव में पश्चिमी कोशी नहर पर लाखो रुपए की लागत से बना पुल ढह गया, जो कि बीते वर्ष 2023 में लाखों रुपए की लागत से रिपेयरिंग भी किया गया था. इस पुल के विषय में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुल तकरीबन 18 बर्ष पुराना था. वहीं गिरे पुल का पूरा वीडियो कैमरे में कैद है. जिसे देखने से पुल के निर्माण में बरती गई घोर अनियमितता और लूट खसोट उजागर होती है.
इससे साफ पता चलता है कि पुल का फोंडेशन बहुत ही घटिया रहने के कारण पुल गिर गया है. यह बिहार में पहला पुल गिरने की घटना नहीं है. पुल गिरने के बाद जान जोखिम में डाल कर ग्रामीण नहर पार कर आते जाते हैं. इसको लेकर मधुबनी स्थित पश्चिमी कोशी नहर के अभियंता ब्रजेश कुमार निराला ने बताया की पुल काफी पुराना था. पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल मधुबनी के द्वारा बीते वर्ष 2023 में रिपेयरिंग का कार्य किया गया था.
गिरे पुल की जगह जल्द नए पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा. तकरीबन 3 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी और पुल फाटक लगेगा जिससे आसपास के ग्रामीणों किसानों के खेत में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा. 18 वर्ष पुराने पुल के गिरने की घटना ने पुल के घटिया निर्माण व कमजोर फाउंडेशन को लेकर पुल निर्माण करने वाले एजेंसी पर लोगों ने कार्यवाई की मांग की है.