CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत महावीरी अखाड़ा मेला के दौरान बीती देर रात्रि अचानक करकट का बना एक बड़ा शेड गिर पड़ा. जिसके कारण उसके नीचे खड़े होकर ऑर्केस्ट्रा देख रहे दर्जनों लोग दब गए. जिनमें करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. इस घटना के बाद मेला में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि मेला समिति द्वारा वहां मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया था, जिसके कारण घायल सभी लोगों का वहां उपचार किया गया.
वहीं गंभीर रूप से घायल दर्जन भर लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए इसुआपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां बताया जा रहा है कि कई लोगों के हाथ पैर की हड्डी भी टूटी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीरी अखाड़ा मेला के दौरान इसुआपुर में भारी मेला का आयोजन किया जाता है.जिसको लेकर आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था और प्रोग्राम देखने के लिए वहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. वही एक करकट का बड़ा शेड भी बना था जिसमें लोग खचाखच भरे हुए थे. भीड़ इतनी अधिक बढ़ गई थी कि लोगों के खड़े होने की जगह नहीं थी.
जिसके बाद दर्जनों लोग करकटनुमा शेड के ऊपर भी चढ़ गये. जिससे करकट के शेड पर वजन बढ़ गया और वह शेड अचानक भरभराकर गिर पड़ा, जिसमें दबकर दर्जनों लोग घायल हुए हैं. कुछ घायलों का उपचार निजी क्लीनिक में तो कुछ घायलों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वैसे चिकित्सक के अनुसार सभी की स्थिति खतरे से बाहर ही हैं. इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी मुखिया संगम बाबा एवं विकास बाबा ने बताया कि मेला अपने पूरे शबाब ऊपर था.
हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. जिसमें करकटनुमा शेड के नीचे भी काफी लोग खड़े होकर आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम देख रहे थे. वही भीड़ बढ़ाने के कारण बाद दर्जनों लोग करकटनुमा शेड के ऊपर भी चढ़ गए और शेड वजन बढ़ने के कारण अचानक भरभराकर गिर पड़ा. जिसमें 20 से 22 लोग दबकर घायल हुए हैं. कुछ लोगों के हाथ पैर की हड्डी भी टूटी है. वहां मेला समिति द्वारा मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया था, जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.