CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने आईटीआई संचालक की भगवान बाजार थाना रोड में घर के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दी दी है. अपराधियों में इस वारदात को अंजाम भगवान बाजार थाना से महज 500 कदम की दूरी पर दिया है. मृत व्यक्ति की पहचान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भगवान बाजार लल्लू मोड़ निवासी वृजबिहारी श्रीवास्तव के पुत्र ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ टिंकू के रूप में की गई है.
जो कि अपने आवासीय परिसर में ही गणपति आईटीआई का संचालन करते थे. इस घटना के संबंध में बताया बताया जा रहा है कि वह घर के समीप टहल रहे थे. उसी बीच बाइक से कुछ युवक पहुंचे और उनसे बात करते-करते हुए टहलते लल्लू मोड़ पर पहुंचे और जहां उनके पीठ में गन सटाकर गोली मारी गई है. जो कि उनके सीने को चीरती हुई आरपार हो चुकी है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल और भगवान बाजार थाना पुलिस ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया,
जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जैसे ही इस घटना की जानकारी परिवार वालों को हुई पूरे परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में मृतक के छोटे भाई श्री प्रकाश ने बताया कि वह घर में थे. उसके भैया टहलने के लिए निकले थे अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.