जा रहा था कमाने ; ट्रेन से गिरकर हो गई जीवन लीला समाप्त ; पहचान के बाद परिवार में मातम

जा रहा था कमाने ; ट्रेन से गिरकर हो गई जीवन लीला समाप्त ; पहचान के बाद परिवार में मातम

CHHAPRA DESK –  छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन से पूरब ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. जब कुछ यात्रियों की नजर शव पर पड़ी तो इसकी सूचना रेल थाना को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद उसके पॉकेट से मिले आरएसी टिकट से उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिला के बुचहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ चौधरी के 42 वर्षीय पुत्र राजू चौधरी के रूप में की गई.

वहीं उसके पॉकेट से एक कीपैड मोबाइल भी बराबर हुआ. जिसके आधार पर उसके घर वालों की सूचना दी गई. सूचना के बाद परिवार वाले छपरा पहुंचे, जहां रेल पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. उस दौरान परिवार वालों ने बताया कि वह कमाने के लिए बाहर जा रहा था. मुजफ्फरपुर से ट्रेन पकड़ा था. उन्हें सूचना मिली की ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़