जा’ति सूचक शब्द के प्रयोग पर मना किया तो दोस्त ने ग’ले में घों’पा चा’कू ; गंभीर स्थिति में पीएमसीमच रे’फर

जा’ति सूचक शब्द के प्रयोग पर मना किया तो दोस्त ने ग’ले में घों’पा चा’कू ; गंभीर स्थिति में पीएमसीमच रे’फर

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में दूसरे दिन भी हुई चाकूबाजी की घटना में एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस घटना का कारण जाति सूचक शब्द का प्रयोग से मना करना बताया जा रहा है. जख्मी युवक इंटरमीडिएट का छात्र है. घटना छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शेरपुर घेघटा गांव का है. जख्मी युवक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शेरपुर घेघटा गांव निवासी शंभू कुमार राम का 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया है.

जख्मी हालत में उसको छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान जख्मी युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त अमन के साथ जा रहा था. उस बीच उसके द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया. जब उसके द्वारा जाति सूचक शब्द के प्रयोग से मना किया गया तो उसके द्वारा उसके गले और पीठ में चाकू घोंप दिया गया. वही पुलिस विभाग से रिटायर्ड उसके दादा मोतीलाल राम ने बताया कि जाति सूचक शब्द के प्रयोग से मना करने पर उसके पोते

अभिषेक को उसके दोस्त अमन के द्वारा गले और पीठ में चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया गया है. उनके द्वारा इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई, लेकिन अभी तक थाना नहीं पहुंचा है. जबकि सदर अस्पताल में चिकित्सक के द्वारा अभिषेक को पीएमसीएच रेफर किया गया है. थाना पुलिस के नहीं पहुंचने के बाद उनके द्वारा 112 पर डायल कर इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.

Loading

269
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़