CHHAPRA DESK- सारण जिला के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत महर्षि गौतम की तपोभूमि स्थित गोपाल दास मठिया पर जगतगुरु त्रिदंडी स्वामी गोपालाचार्य महाराज का चातुर्मास पूर्ण होने पर श्रीलक्ष्मी नारायण यज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में है. तैयारी जोर शोर से चल रही है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला प्रमुख अरुण पुरोहित ने धर्म प्रचार प्रसार के सभी पदाधिकारियों के साथ कार्यस्थल की तैयारी का जायजा लिया.
मौके पर जिला अध्यक्ष सुमित सिंह, जिला बजरंग दल संयोजक प्रभात सिंह, सोनू कुमार, बजरंग दल नगर संयोजक अनुज बजरंगी, कोषाध्यक्ष गौतम बंसल, रोहन भारती सभी ने गुरुदेव से मार्गदर्शन और आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर अरुण पुरोहित ने बताया 3 अक्टूबर भागवत ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ होगा तथा 4 अक्टूबर को विराट जल भरी यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा. वहीं 9 अक्टूबर को संत महात्माओं की विदाई सम्मान के साथ की जाएगी.
- उक्त अवसर पर प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से यज्ञ मंडप परिक्रमा, दोपहर 2:00 से 6:00 तक भागवत कथा, 7:00 बजे से प्रवचन और रात्रि मे रासलीला का कार्यक्रम होगा. इस यज्ञ में भारतवर्ष के मथुरा काशी वृंदावन से संत महात्माओं का आगमन होगा. जिसके लिए समस्त सनातन धर्मावलंबियों को निमंत्रण दिया जाता है कि यज्ञ में आवे और ऐसे ऐसे दुर्लभ संतों का दर्शन कर सत्संग का लखभ उठावें.