जागरूकता ही है एड्स से बचाव : विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल से निकाली गई जागरूकता रैली

जागरूकता ही है एड्स से बचाव : विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल से निकाली गई जागरूकता रैली

CHHAPRA DESK आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल छपरा से एड्स जागरूकता रैली निकाली गई. जिसको जिला एड्स एवं संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ मकेश्वर चौधरी तथा जिला एड्स पर्यवेक्षक अभय दास ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

जागरूकता रैली में बैनर, पोस्टर एवं नारों के साथ आम जनों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया. जागरूकता रैली अस्पताल प्रांगण से निकल कर डाक बंगला रोड, थाना चौक होते हुए पुनः अस्पताल पहुंची. अस्पताल में डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह एवं डॉ मकेश्वर चौधरी ने एड्स के विषय में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. जिला एड्स पर्यवेक्षक अभय दास ने बताया कि इस बार का नाको का थीम है “take the right path”.

Add

इस रैली को सफल बनाने में अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद के साथ-साथ परामर्शी उर्मिला कुमारी, लैब इंचार्ज मनोज कुमार, सीएसी के विश्वजीत, लिंक वर्कर स्कीम से प्रवीर सिन्हा, फार्मासिस्ट नंदलाल, गुड्डू, धनंजय, नीतीश, गजेंद्र आदि ने अपना योगदान दिया. बता दें कि इस वित्तीय वर्ष में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा पूरे राज्य के 18 जिलों में संपूर्ण सुरक्षा केंद्र खोला गया है. जिसमें एक सारण जिले को भी शामिल किया गया है. इस केंद्र में एक ही छत के नीचे एचआईवी एवं यौन रोग संबंधित परामर्श एवं जांच कार्य किया जा रहा है. वही सरकार के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी एड्स के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यक्रम कराए जा रहे हैं.

Loading

E-paper Health Social देश ब्रेकिंग न्यूज़