
CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसे में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. महिला की मौत जहां जहरीला पदार्थ खाने से हुई है, वही वृद्ध को अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया है. जिले के पानापुर थाना अंतर्गत बगडीहा गांव में जहरीला पदार्थ खाने से एक महिला की मौत हुई है. मृत महिला स्थानीय बगडीहा गांव निवासी जितेंद्र नट की 20 वर्षीय पत्नी किरण देवी बताई गई है. आज सुबह घर के कमरे में उन्हें मृत पाया गया. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.

वही सूचना के बाद उसके मायके वाले अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव निवासी बिंदी नट सहित अन्य लोग पहुंचे और रोना पीटना लगे वही सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद को लेकर विवाहिता के द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किया गया है.

जबकि, दूसरी घटना में जिले के खैरा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृत वृद्ध की पहचान जिले के खैरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी स्वर्गीय तेरस सिंह के 67 वर्षीय पुत्र पीतांबर सिंह के रूप में की गई. शव की पहचान होते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

![]()

