CHHAPRA DESK – सारण जिले के कोपा थाना अंतर्गत बलडीहा गांव में जहरीला पदार्थ खाने से एक व्यक्ति अचेत हो गया, जिसे परिवार वालों के द्वारा आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत व्यक्ति जिले के कोपा थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव निवासी जयशंकर साह का पुत्र सोहन साह बताया गया है.
घटना के सामने बताया जा रहा है कि घर में किसी बात को लेकर उसे व्यक्ति के द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया गया घर में स्थिति बिगड़ने के बाद परिवार वाले उसे आनन-फानन में लेकर सदर अस्पताल पहुंचाए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. रात होने के कारण ना तो इस मामले में प्राथमिकी ही दर्ज हो पाई है और ना ही पुलिस पूछताछ के लिए पहुंच सकी है. हालांकि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा इस मामले में भगवान बाजार थाना को ओडी प्रेषित कर दिया गया है. फिलहाल परिवार वाले भी कुछ बताने से कतराते रहे हैं.