CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना अंतर्गत जहरीली शराब पीने से मौतों के बाद अब गांव में मातम पसरा हुआ है. मशरक थाना क्षेत्र के बली विशुनपुरा गांव में जहरीली शराब पीने से पति के मौत हो जाने से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक मशरक के बली विशुनपुरा गांव निवासी स्व नवरत्न मांझी का 40 वर्षीय पुत्र अनिल मांझी बताया गया है. मृतक पेंटर का काम करता था और परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य हैं. जिससे परिजनों के सामने भरण पोषण की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. परिजनों ने बताया कि वे गांव में ही शराब पीकर आए थे और जब तबीयत बिगड़ी तो इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.
वहां भी प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. गांव वालों ने बताया कि मृतक को 5 पुत्र और 2 पुत्री हैं. वहीं पत्नी गर्भवती हैं. बच्चों में सबसे बड़े की उम्र 10 वर्ष हैं. सभी की परवरिश कौन करेगा, यह बड़ी समस्या है. हालांकि परिजनों ने बताया कि बनियापुर विधायक की तरफ आर्थिक और नगद सहायता की गयी हैं. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वरुण यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार बेहद ही गरीब हैं जो सभी सहायता होंगी उनके तरफ से उपलब्ध कराई जाएंगी.