जहरीली शराब पीने से एक की मौत ; दो भाइयों की गई आंखों की रोशनी, रेफर

जहरीली शराब पीने से एक की मौत ; दो भाइयों की गई आंखों की रोशनी, रेफर

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जहरीली शराब कांड हुआ है. जहरीली शराब पीने से जहां एक युवक की मौत हुई है वही उसके दो भाई गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किए गए हैं. जिनके आंखों की रोशनी चली गई है.बताया जा रहा है कि उनके द्वारा छपरा-सिवान के बॉर्डर एरिया भगवानपुर हाट से शराब लाकर पिया गया था. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के ब्राहीमपुर गांव निवासी लतीफ मियां का 30 वर्षीय पुत्र इस्लामुद्दीन बताया गया जबकि इलाजरत उसके दो चचेरे भाई अलीराज अंसारी का 26 वर्षीय पुत्र शमशाद अंसारी तथा अलीम अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र मुमताज अंसारी शामिल है, जिसमे मुमताज की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.



इस संदर्भ में उनके परिजनों ने बताया कि बीती रात सभी लोग मछली मारने के लिए एक तालाब में गए थे और वहीं से मछली मारकर चुलाई शराब पी थी.जिसके बाद देर रात तक सब कुछ सामान्य रहा सुबह में जब इस्लामुद्दीन की मौत हो गई. तब डर कर घायलों ने अपने परिजनो को बताया कि हम लोग भी शराब पिए हुए हैं और आंखों से कम दिखाई दे रहा है. जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर नवनीत कुमार ने बताया कि दोनों को धुंधला दिखाई दे रहा है. जिसको लेकर आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता को बुलाया गया है.

 

वही जांच उपरांत डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि मुमताज और शमशाद दोनों के आंखों में समस्या आई है.vस्थिति बिगड़ रही है. जिसको देखते ही उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएसपी राकेश कुमार सिंह छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. फिलहाल मामला किसी जहरीले तरल पदार्थ के सेवन का प्रतीत हो रहा है. दो लोगों का इलाज चल रहा है जबकि एक युवक की मौत हुई है. वही परिवार वाले चीख-चीख कर जहरीली शराब का मामला बतला रहे हैं.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़