जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 25 अप्रैल तक भरा जाएगा पीजी थर्ड सेमेस्टर का फॉर्म ; ऑनलाइन होगा आवेदन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 25 अप्रैल तक भरा जाएगा पीजी थर्ड सेमेस्टर का फॉर्म ; ऑनलाइन होगा आवेदन

CHHAPRA / GOPALGANJ / SIWAN / DESK – जेपी युनिवर्सिटी के पीजी सत्र 2020-21 और 2020 22 सेकेंड और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में विस्तार कर दिया है. परीक्षा फॉर्म 25 अप्रैल तक भरा जायेगा. बता दें कि पहले परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पहले 13 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक तिथि निर्धारित किया गया है. यह परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरा जायेगा.

पीजी के सैद्धांतिक विषय के लिए 700 रुपया वहीं जिस विषय में प्रेक्टिकल की परीक्षा होती है, उस विषय में 900 रुपए परीक्षा शुल्क लगेगा. सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए फर्स्ट सेमेस्टर का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा. थर्ड सेमेस्टर वालों को सेकंड सेमेस्टर का अंक पत्र, प्रवेश पत्र सहित अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट संलग्न करना होगा.

चार महीने बाद फॉर्म भरने का किया नोटिफिकेशन जारी

इन दोनों सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि दिसंबर में ही जारी कर दी गई थी लेकिन डेट जारी करने के तुरंत बाद ऑनलाइन पेमेंट एजेंसी ने काम करना बंद कर दिया. इसके कारण परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया बंद कर दिया गया फिर से चार महीने बाद परीक्षा फॉर्म बंद कर दिया गया. फिर से चार महीने बाद परीक्षा फॉर्म भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दिसंबर माह में जिस परीक्षार्थी ने परीक्षा फॉर्म भरा है, उसे भी परीक्षा फॉर्म भरना होगा. लेकिन पहले वाले पेमेंट की रसीद को साथ मे संलग्न कर देंगे. दोनों सत्र के लगभग सभी विभागों की इंटरनल परीक्षा ले ली गई है. 50 अंक का होने वाला इंटरनल परीक्षा नवंबर माह में ही ले लिया गया है. अब सिर्फ फाइनल परीक्षा होना बाकी रह गया है.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा