जैसे ही खोला गया गैस सिलेंडर का कैप तो घर में लग गई आग ; खरना का प्रसाद बना रही दो व्रती महिलाएं समेत पांच लोग झुलसकर गंभीर

जैसे ही खोला गया गैस सिलेंडर का कैप तो घर में लग गई आग ; खरना का प्रसाद बना रही दो व्रती महिलाएं समेत पांच लोग झुलसकर गंभीर

CHHAPRA DESK –  घर में छठ-पूजा के खरना की तैयारी चल रही थी. छठ व्रत करने वाली घर की दो महिलाएं पूजा देवी और बिंदु देवी मिट्टी के चूल्हे पर खरना का प्रसाद बना रही थी. उसी दौरान गैस चूल्हा पर चाय बनाने के लिए वेंडर द्वारा दिए गए गैस सिलेंडर का कैप जैसे ही खोला गया घर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि गोदाम द्वारा पहुंचाया गया गैस लीक कर रहा था और सिलेंडर से कैप हटाने के साथ ही घर में आग लग गई. उस दौरान मिट्टी के चूल्हे पर खरना का प्रसाद बना रही दोनों महिलाएं समेत पांच लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

Add
गंभीर रूप से घायलों में मसरख थाना क्षेत्र के गढ़वाली गांव निवासी विष्णु देव राय के 34 वर्षीय पुत्र छट्ठू यादव, उनकी 29 वर्षीय पत्नी पूजा देवी, सुनील राय की 32 वर्षीय पत्नी बिंदु देवी एवं 4 वर्षीय पुत्री अनु व पांच वर्षीय पुत्र सुमित कुमार शामिल है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है की पूजा देवी और अनु देवी के द्वारा छठ व्रत का उपवास रखा गया था. दोनों घर में मिट्टी के चूल्हे पर प्रसाद बना रही थी. उसी बीच गैस सिलेंडर का कैप खोलने के दौरान घर में अचानक आग लग गई और वह लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद छठ पर्व के खरना का गीत-संगीत रुदन-क्रंदन में बदल गया. फिलहाल सभी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़