जा’ली नोट गिरोह का प’र्दाफाश ; जा’ली नोट के साथ 02 गिरफ्तार

जा’ली नोट गिरोह का प’र्दाफाश ; जा’ली नोट के साथ 02 गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज जिला पुलिस ने जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिनके पास से करीब 1 लाख रुपए मूल्य का जाली नोट बरामद किया गया है. इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गोपालगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम मधुसरेया थाना मांझागढ़ में कुछ संदिग्ध व्यक्ति नकली करेंसी को असली नोटो से बदलकर उसे बाजार में चलाते हैं एवं चुनाव में बड़े पैमाने पर ऐसा करके चुनाव में बाधा पहुंचाने का कार्य करने वाले हैं.

सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए अनु०पु०पदा० सदर एवं अनु०पु०पदा० सदर-2 के नेतृत्व में उक्त स्थान पर छापेमारी कर संदीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 1,02,800 के नकली नोट बरामद किया गया है. इस सम्बन्ध में मांझागढ़ थाना कांड संख्या 95/24 दर्ज किया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर उमाशंकर सहनी को 1300 रूपये नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया।. उमाशंकर सहनी हिसार थाना से रंगदारी के कांड में जेल जा चुका है.

पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह लोग प्रिंटिंग प्रेस से पैसे छपवाते थे और उसको कम मूल्य में बाजार में चलन में ला देते थे. गिरफ्तार अभियुक्त गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना अंतर्गत मधु सरैया गांव निवासी दशरथ यादव का पुत्र संदीप कुमार यादव एवं पश्चिम चंपारण के नौतन थाना अंतर्गत शामपुर कोतराहा गांव निवासी छोटेलाल सहनी का 38 वर्षीय पुत्र उमाशंकर सहनी बताया गया है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़