GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला पुलिस ने जाली नोटों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर जिले के कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार के द्वारा टीम बनाकर यह छापेमारी की गई है. छापामारी में पुलिस ने पांच सौ रुपये के 55 जाली नोट के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी नकली नोटों का बाजार में खुलकर प्रयोग कर रहे थे. 500 के 55 जाली नोट के साथ 5 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी में लेकर उनसे गहण पूछताछ कर रही है.
वहीं, उनकी निशानदेही पर गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी है. हालांकि पुलिस ने पूछताछ का खुलासा नहीं किया है. हालांकि गिरफ्तार पांचो कारोबारियों से पूछताछ के बाद जाली नोटों के रैकेट के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किए जाने की बात बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.