जलजमाव एवं सफाई को लेकर डीएम ने नगर निगम एवं बुडको के साथ समीक्षा बैठक कर कहा कि 25 अगस्त तक करें नाला निर्माण कार्य पूर्ण, हटाया जाएगा अतिक्रमण

जलजमाव एवं सफाई को लेकर डीएम ने नगर निगम एवं बुडको के साथ समीक्षा बैठक कर कहा कि 25 अगस्त तक करें नाला निर्माण कार्य पूर्ण, हटाया जाएगा अतिक्रमण

Add

CHHAPRA DESK –  छपरा नगर निगम अंतर्गत नाला निर्माण का पूरा कार्य संबंधित एजेंसी 25 अगस्त तक पूरा करेगी. 15 जुलाई से आईपीएस 1 को क्रियाशील किया जायेगा. 18 जुलाई से नाला पर एवं इसके किनारे का सभी अतिक्रमण हटाया जायेगा, इसके लिये नगर निगम पूर्व से तैयारी सुनिश्चित करेगी. उक्त निर्देश जिलाधिकारी अमन समीर ने आज नगर निगम एवं बुडको के साथ आहुत बैठक में दिया. बुडको के माध्यम से नाला निर्माण करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि 15 जुलाई से आईपीएस-1 को क्रियाशील किया जायेगा. इसके क्रियाशील होने से डबल डेकर मार्ग डॉ रेणु कश्यप से करीम चौक तक का जलनिकासी आईपीएस 1 के तरफ से किया जायेगा.

18 जुलाई से डॉ रेणु कश्यप से रुद्रा होटल के बीच का अतिक्रमण प्राथमिकता से हटाया जायेगा. इसके साथ ही कोर्ट बॉउंड्री-आजाद चौक-करीम चौक आदि की तरफ का सारा अतिक्रमण हटाया जायेगा ताकि नाला निर्माण का शेष कार्य जल्द से पूरा किया जा सके. इस संदर्भ में नगर आयुक्त को पूर्व से तैयारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. तिकोनिया के पास नया स्लुइस गेट एवं सम्प हाउस के निर्माण हेतु डिज़ाइन तैयार करने को कहा गया.

गड़खा ढाला एवं भुतहा ढाला के पास नाले की रोड क्रासिंग कराने के लिये बॉक्स कल्वर्ट के निर्माण हेतु नगर आयुक्त को कार्रवाई करने को कहा गया. शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया. इसमें पाई गई कमियों को लेकर दोनों स्वच्छता पर्यवेक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया. बैठक में नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, सिटी मैनेजर, बुडको के अभियंता तथा एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Loading

56
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़