जमीन पर लगा है 107 फिर भी निर्माण को ले हुआ वि’वाद… पहुंची पुलिस, पर हटते हीं चलने लगे ला’ठी-डं’डे व रॉ’ड…..

जमीन पर लगा है 107 फिर भी निर्माण को ले हुआ वि’वाद… पहुंची पुलिस, पर हटते हीं चलने लगे ला’ठी-डं’डे व रॉ’ड…..

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरी बाग मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व फरसा चले. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से कुल पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी में नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मोहल्ला निवासी सुमन सैनी व उनके पति कृष्णा मदन कुमार, शीला देवी, पूनम देवी व दीपक गुप्ता शामिल है. इस संदर्भ में दोनों पक्षों ने नगर थाने में आवेदन दिया है. वहीं घटना के संदर्भ में दोनों पक्षों ने बताया कि पुश्तैनी जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा है.

जिसको लेकर दोनों पक्षों के तरफ से पूर्व से भी इसको लेकर न्यायालय में मामला लंबित है. इसी क्रम में एक पक्ष के द्वारा जब रविवार की सुबह जमीन को घेरवाने का प्रयास किया गया तो उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगो को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षो के लोगों को गंभीर चोटें आई है. हालांकि फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. बता दें कि विवाद होने से कुछ देर पूर्व ही नगर थाना पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी भी ली गई थी.

नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि उस जमीन पर 107 लगा हुआ है. जहां दोनों पास एकत्रित हुए थे. विवाद की सूचना के बाद पुलिस बल को वहां भेजा गया था. पुलिस बल के वहां से हटते ही दोनों पक्ष आपस में उलझ गए और मारपीट की घटना हुई है. इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि दोनों तरफ के घायलों का कहना था कि पुलिस अगर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करवाती है तो घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो जाएगी. वहीं पुलिस घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ स्थानीय लोगों से भी सूचना प्राप्त कर रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़