CHHAPRA DESK – छपरा के मांझी नाचाप में सेना के जवान का शव आज पैतृक गांव पहुंचते ही शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृत जवान सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के नाचाप गांव निवासी मोख्तार सिंह से 47 वर्षीय पुत्र संतोष सिंह बताए गए हैं. वह भारतीय सेना में नायक के पद पर तैनात थे. जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हुई है. बताया जाता है कि बीते गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए इन्हें जम्मू कश्मीर के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई. आज रविवार के दोपहर बाद वायुमार्ग से शव छपरा पहुंचा.
शव पहुंचने के साथ ही सेना के सम्मान के साथ मांझी थाना क्षेत्र के डुमाई गढ़ सरयुघाट घाट पर अंतिम संस्कार हुआ. तिरंगा में लिपटे शव को देखते ही घाट पर उपस्थित लोगों की आंखे भर आई. संतोष सिंह का नायक पद से हवलदार पद के लिए प्रमोशन हुआ था, लेकिन अचानक से तबीयत खराब होने से मौत हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि संतोष जम्मू कश्मीर में पोस्टेड थे. नायक से हवलदार पैद पर प्रमोशन हुआ था. प्रमोशन के बाद एक महीने के ट्रेनिंग के दौरान तबीयत खराब हो गई. इलाज से तबीयत ठीक हो गई थी लेकिन गुरुवार को अचानक से तबीयत ज्यादा खराब हो गया.
जिसके बाद इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा था. शनिवार को इलाज के क्रम में ही मौत हो गई। आज रविवार को शव छपरा के नाचाप पैतृक गांव पहुंचा, जहां ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया.