जरूरतमंदों के बीच अंगवस्त्र बांट कर लायंस क्लब छपरा सारण ने की नये सत्र की शुरुवात

जरूरतमंदों के बीच अंगवस्त्र बांट कर लायंस क्लब छपरा सारण ने की नये सत्र की शुरुवात

CHHAPRA DESK – लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने अपने नए सत्र 2024-25 की शुरुआत 21 जरूरतमंदों के बीच अंग वस्त्र जैसे साड़ी, लूंगी एवं खाने पीने के लिए थाली और ग्लास का वितरण कर स्थानीय संजीवनी नर्सिंग होम में अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में किया। कार्यक्रम की शुरुवात अध्यक्ष लायन डॉ अनिल कुमार, निर्वतमान अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, लायन विक्की आनंद, सचिव शैलेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। अध्यक्ष ने इसी कार्यक्रम में अपने मंत्रिमंडल का भी विस्तार कर सदस्यों को नई जिम्मेवारी सौंपी.

साथ हीं डॉक्टर दिवस के अवसर पर क्लब में डॉक्टर सदस्यों तथा नन लायन डॉक्टरों को भी अंग वस्त्र देकर लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा सम्मानित किया गया. पदभार संभालते हुए डॉ अनिल कुमार ने कहा कि लायंस क्लब छपरा सारण हमेशा से सदस्यों के सहयोग से समाज कल्याण हेतु एक से बढ़कर एक कार्य करते आ रहा है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेरे नेतृत्व में भी क्लब के द्वारा इस सत्र में सभी प्रकार के सेवा कार्य जरूरतमंदों के कल्याण एवं शहर के विकास में योगदान हेतु की जाएगी.


उक्त अवसर पर पीडीजी लायन डा एस के पांडे, लायन डा यू के पाठक, डा नवीन द्विवेदी, लायन डा विकास कुमार, डा ओ पी गुप्ता, डा एस एस पांडे, डा रविभूषण, डा संजीव जायसवाल, कोषाध्यक्ष वी एन गुप्ता, उपाध्यक्ष लायन आनंद अग्रहरी, लायन संजय आर्या, लायन दिलीप चौरसिया, श्वेतांक राय पप्पू, आशुतोष शर्मा, सत्यनारायण प्रसाद, डा मकेश्वर चौधरी, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, बृजेंद्र किशोर, लायन मनीष सिन्हा, वासुदेव गुप्ता, संदीप गुप्ता, नारायण पांडे, श्याम नारायण सिंह, सुशांत कुमार, लियो अध्यक्ष सुप्रीम आदि सदस्य मौजूद रहे. मंच संचालन लायन डा मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया. जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी.

Loading

56
E-paper Social