जीबीएम कॉलेज में कुलपति ने किया गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण-सह-भवन उद्घाटन

जीबीएम कॉलेज में कुलपति ने किया गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण-सह-भवन उद्घाटन

GAYA DESK – गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो(डॉ) शशि प्रताप शाही एवं विभिन्न कॉलेजों से आये गणमान्य अतिथियों एवं प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावैद अशरफ़ की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतिमा अनावरण-सह-भवन उद्घाटन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ है. समारोह के मुख्य अतिथि प्रो(डॉ) शाही, कुलपति, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया ने अपने कर-कमलों से महाविद्यालय परिसर में स्थापित काले पत्थर से नवनिर्मित गौतम बुद्ध की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया है. कुलपति प्रो शाही ने कॉलेज के प्रशासनिक भवन एवं विज्ञान भवन का उद्घाटन किया है.

कुलपति ने महाविद्यालय के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन एवं गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की प्रथम संस्थापक प्रधानाचार्य के नाम पर नवनिर्मित सावित्री महाजन सभागार का उद्घाटन भी किया है. कॉलेज की एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं उपस्थित प्रतिभागी छात्राओं ने भी कुलपति और अन्य अतिथियों का स्वागत किया है. सावित्री महाजन सभागार में आयोजित स्वागत सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. शशि प्रताप शाही, माननीय कुलपति, मगध विश्वविद्यालय, प्रो कुसुम कुमारी, पूर्व कार्यकारी कुलपति, मगध विश्वविद्यालय-सह-पूर्व उप कुलपति, मुंगेर विश्वविद्यालय, जीबीएम कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य डॉ शांति सिंह, प्रो.शम्सुल इस्लाम, प्रधानाचार्य, दाउदनगर कॉलेज, दाउदनगर, एवं प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावैद अशरफ़ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया है.

इस कार्यक्रम की समन्वयक तथा अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में छात्रा हर्षिता मिश्रा, अन्या, तान्या, निधि एवं निकिता केसरी ने हारमोनियम पर महाविद्यालय कुलगीत की “गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय युग की शान। सा विद्या या विमुक्तये की पावन वैष्णव तान की सुमधुर प्रस्तुति दी है. तबले पर दिनेश कुमार ने संगत दी है। छात्रा वैष्णवी, खुशी, चांदनी, जाह्नवी एवं संजना ने स्वागत गीत “अभिनंदन करें आप सबका, लक्ष्य पूरा हो मेरे जीवन का” प्रस्तुत किया.

Loading

70
2
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा