CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतजोड़ा गांव में जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी. मृत छात्र की पहचान सतजोड़ा गांव निवासी श्रीभगवान पांडेय के ग्यारह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि आयुष शुक्रवार को मध्य विद्यालय सतजोड़ा में पढ़ने गया था. जब वह विद्यालय से घर नही पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन करना शुरू किए. उसी दौरान जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में उसका शव पाया गया.
तब परिजन उसे गड्ढे से निकालकर सीएचसी पानापुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा छात्र को मृत्यु घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना -पीटना लग गया. वहीं बाद में स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराई जाने के बाद उसे परिवार वालों को सपोर्ट किया गया है.
वही छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित दिघवारा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शल का पोस्टमार्टम कराया जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.