CHHAPRA DESK – छपरा मंडल कारा की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए नितेश 30 मार्च को मंडल कारा से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने भी इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार किया और 31 मार्च को उसे सिवान जिला के गोरिया कोठी थाना क्षेत्र से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद सारण डीएम अमन समीर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण तिवार के द्वारा मंडल कारा का निरीक्षण किया गया. बताया जा रहा है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंडल कारा का स्थलीय निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिया गया है.
वही मंडल कारा के सभी वार्डों की जांच की गई. हालांकि जांच के क्रम में कोई आपत्तिजनक वस्तु जेल से बरामद नहीं हो सका है. निरीक्षण के क्रम में मण्डल कारा के बाहरी परिसर एवं अंदर परिसर की पूर्ण सुरक्षा कायम रखने हेतु भवन प्रमंडल सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश निदेश दिया गया. मौके पर डीएम एवं एसडीएम के साथ एसएसपी डॉ कुमार आशीष, डीएसपी, प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
आखिर जेल से कैसे भागा नितेश
आखिर कैसे जेल की कड़ी सुरक्षा को चूना लगाकर नितेश फरार हुआ यह सोचनीय विषय है. क्योंकि जय क्योंकि चार दीवाली पर कंटिन्यू तार लगे हुए हैं तो जेल के मुख्य द्वार से निकलना भी संभव नहीं है बावजूद इसके जेल से भाग जाना जहां नितेश के शातिराना दिमाग की चाल है, वही पुलिस को इसकी भनक ना लगना भी कहीं ना कहीं पुलिस की नाकामी है. इसका बेहतर जवाब तो पुलिस प्रशासन के पास ही है, लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच नितेश का जेल से भाग जाना मंडल कारा के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है.