झगड़ने के बाद प्रेमिका ने लगाई नदी में छलांग तो बचाने कूद पड़े दोनों प्रेमी, लेकिन लगे तीनों डूबने ; फिर क्या हुआ?

झगड़ने के बाद प्रेमिका ने लगाई नदी में छलांग तो बचाने कूद पड़े दोनों प्रेमी, लेकिन लगे तीनों डूबने ; फिर क्या हुआ?

GAYA DESK – गया के विष्णुपद स्थित बने रबर डैम में आज एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला जहां, झगड़े के बाद प्रेमिका ने जैसे ही नदी में छलांग लगाई, उसे बचाने के लिए दोनों प्रेमी भी पीछे-पीछे नदी में कूद पड़े. लेकिन बचाने की बजाए दोनो नदी में फंस गए और डूबने लगे. बताया जा रहा है कि एक युवती ने पहले नदी में छलांग लगा दी. हालांकि उसको नदी में छलांग लगाते देख दो युवक उस युवती को बचाने के लिए भी छलांग लगा दिये, लेकिन तेज बहाव के कारण तीनों नदी में बहने लगे और नदी के बीच बने एक टीला पर जाकर फंस गए. तभी इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सिविल लाइन थाना को दिया, जहां थाना की पुलिस ने एसडीआरएफ की सूचना दिया.

तब तत्काल एसडीआरएफ की टीम रबर डैम के पास पहुंची और काफी मशक्कत करने के बाद तीनों को सुरक्षित नदी से बाहर निकला गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती एक लड़के के साथ झगड़ रही थी, तभी झगड़ने के दौरान लड़की नदी में छलांग लगा दी. इसे देखते हुए पास में रहे दो युवक ने भी लड़की को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव में वह भी बह गए और एक टीला पर जाकर फंस गए. फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है.

Loading

56
E-paper चटपटी खबरें