झमाझम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की गई जान ; तीन झुलसे

झमाझम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की गई जान ; तीन झुलसे

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत कसीना गांव में झमाझम बारिश के बीच आकाशी बिजली गिरने से घर के बाहर खेल रहे चार किशोर उसकी चपेट में आ गये. उस दौरान एक किशोर की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई. वहीं तीन का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मृतकिशोर की पहचान जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसीना गांव निवासी विकास कुमार के 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है. वही तीन किशोर व बच्चे आंशिक रूप से झुलसे हैं.

झुलसे बच्चों में स्थानीय निवासी श्रवण कुमार का 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, रंजीत कुमार का 8 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार एवं बबन राम का 8 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार शामिल हैं. जो कि आंशिक रूप से झुलसे हैं, जिनका उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. अंकित को वहां से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था, जिसकी मौत रास्ते में हुई है. चिकित्सक द्वारा किशोर को मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. इस मामले में मृतक के चाचा मनोज कुमार ने बताया कि गांव में चार बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. उसी बीच ठनका गिरा और उसकी चपेट में चारों बच्चे आ गये, जिसमें उनके भतीजा अंकित की मौत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा स्थल रेफर किए जाने के दौरान हुई है. जबकि तीन का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

 

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़