CHHAPRA DESK – सारण पुलिस कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कुल 23 महिलाएं एवं 13 पुरुष शामिल है. एसपी ने बताया कि मशरक थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बहरौली में श्मशान की जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है. मारपीट के क्रम में घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु बाहर जाने से रोकने हेतु दुसरे पक्षों के लोगों द्वारा सभी को घर में बंद कर घर को चारो तरफ से घेरे हुए हैं.
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरक पुलिस टीम द्वारा ग्राम बहरौली पहुंचकर घायल बंधक व्यक्तियों को छुड़ाने का प्रयास किया गया. इसी क्रम में दुसरे पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. जिसमें 01 महिला सिपाही एवं 01 पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल पीएचसी, मशरक में भर्ती करवाया गया, जहां उनके बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है. इस संबंध में मशरक थाना कांड सं0-72/25 दर्ज कर 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पत्ता :-
संजय राय, पिता-रामप्रवेश राय, विनोद राय, पिता स्व० नगीना राय, रमेश राय, पिता-जमुना राय, मंडल राय, पिता रामायण राय, छतू राय, पिता-स्व० मुंशी राय, नागेन्द्र कुमार, पिता-सनफुल राय, विपिन कुमार, पिता हरिचरन राय, इन्द्रजीत राय, पिता स्व० जमादार राय, मोखतार राय, पिता स्व० मोना राय, लखनदेव राय, पिता-इन्द्रजन राय, सुनिल राय, पिता-परमा राय, राजकुमार 12 राय, पिता-दिनानाथ प्रसाद यादव एवं 23 महिलाएं भी शामिल है. गिरफ्तार सभी महिला पुरुष मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के रहने वाले हैं.