PATNA DESK – झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री रहे देश के दिग्गज नेता शिबू सोरेन का आज निधन हो गया. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. उनके बेटे और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है. सीएम हेमंत सोरेन ने पिता के निधन की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा कि आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं. बता दें कि शिबू सोरेन की काफी दिनों से तबियत खराब थी, जिसकी वजह से उनका दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा था.
वह पिछले एक महीने से ज़्यादा समय से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती थे. उनको जून के आखिरी हफ़्ते में किडनी संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका राजनीतिक जीवन कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा. देश की राजनीति में उन्होंने जो पहचान बनाई, उसकी कोई दूसरी मिसाल शायद ही मिले. साधारण परिवार से निकलकर सीएम पद तक पहुंचने का उनका सफर कई संघर्षों से भरा हुआ रहा.
आदिवासी के हकों के लिए लड़ी लड़ाई
शिबू सोरेन को झारखंड में अपने प्रियजनों के बीच ‘गुरुजी’ के नाम से जाना जाता था. वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक नेताओं में से एक थे और उन्होंने आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ी. उन्होंने अलग झारखंड राज्य की मुहिम को नेतृत्व दिया. उनकी अगुवाई में ही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सामाजिक और राजनीतिक चेतना का अभियान चलाया और राज्य को अलग पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई. शिबू सोरेन के निधन के साथ ही झारखंड और राजनीति के एक युग का भी अंत हो गया.