झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से एक मासूम बच्ची की मौ’त ; तीन झु’लसे

झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से एक मासूम बच्ची की मौ’त ; तीन झु’लसे

GOPALGANJ DESK  – बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत कटेया थाना क्षेत्र के कटैया वार्ड नंबर-10 में अचानक आग लगने से एक झोपड़ीनुमा घर जल गया. उस दौरान जहां एक मासूम बच्ची की मौत हुई है. वही तीन लोग झुलसकर घायल हुए हैं. मृत बच्ची की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के कटैया वार्ड नंबर-10 निवासी उपेंद्र राम की बेटी काजल कुमारी के रूप में की गई है. वहीं झुलसे लोगों में उपेंद्र राम की पत्नी ललिता देवी, मासूम गोलू कुमार और एक और बच्ची आरुषि कुमारी शामिल है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कटैया वार्ड नंबर-10 में उपेंद्र राम और उनकी पत्नी बेटा और दो बेटी सोए हुए थे. उसी बीच अचानक घर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरी तरह से आग फैलने लगी. जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर आग बुझाते तब तक घर में सो रहे चार लोग झुलस गए. जहां 8 वर्षीय मासूम बच्ची आग के चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई.

आग लगने की वजह से पीड़ित परिवार के घर में रखा पूरा सामान, रुपए, पैसे, कपड़े, गहने सब कुछ जलकर राख हो गए हैं. हालांकि परिजनों ने बताया कि रात के समय आग सेकने के लिए अलाव को घर में रखा गया था. उसी बीच कुत्ते ने घर में घुस कर उसे गिरा दिया जिससे आग लग गई है. जिसके बाद देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया और जब तक वे लोग कुछ समझ पाते तब तक का पूरी तरह के चुका था.

Loading

53
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़