जिला खनन पदाधिकारी पर बालु मा’फियाओं ने किया ह’मला ; प’थराव में टू’टा वाहन का शीशा

जिला खनन पदाधिकारी पर बालु मा’फियाओं ने किया ह’मला ; प’थराव में टू’टा वाहन का शीशा

CHHAPRA DESK –  सारण जिले की डोरीगंज थाना अंतर्गत झंगा चौक के समीप बालु माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे जिला खनन पदाधिकारी पर बालू माफियाओं ने हमला बोल दिया. उसे दौरान हमले में जिला खनन पदाधिकारी तो बाल-बाल बच गए लेकिन उनके वाहन का शीशा टूट गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी लालबिहारी प्रसाद गंगा घाटों पर निरिक्षण के लिए निकले थे. तभी झंगा चौक के पास एक ओवर लोडेड बालु लदी ट्रक पर नजर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने गाड़ी को रुकवाकर जब्त कर लिया. जिसके बाद चालक ने मोबाइल से इसकी सुचना अपने परिचितों  से कर दी.

जिसके बाद दर्जनों की संख्या मे लोग वहां पहुंच गए और जिला खनन पदाधिकारी के गाड़ी पर पथराव शुरु कर दिया. पथराव मे जिला खनन पदाधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. वही उनका एक गार्ड जख्मी हो गया. वहीं पथराव के बीच चालक वहां से फरार हो गया. सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ओवरलोड बालु लदे ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं भगाने के क्रम में ट्रक चालक का मोबाइल गिर गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है और उसके आधार पर चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ की गई है.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़