जिला परिवहन पदाधिकारी ने सदर अस्पताल कैंपस में खड़ी निजी एंबुलेंस पर की कार्रवाई ; अस्पताल के बाहर भी चला जांच अभियान

जिला परिवहन पदाधिकारी ने सदर अस्पताल कैंपस में खड़ी निजी एंबुलेंस पर की कार्रवाई ; अस्पताल के बाहर भी चला जांच अभियान

CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी अमन समीर के निदेशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी ने आज सदर अस्पताल परिसर में खड़ी निजी एम्बुलेंस के अवैध पार्किंग के विरुद्ध अभियान चलाया. औचक चेकिंग के दौरान उन्होंने अस्पताल कैंपस में खड़ी निजी एंबुलेंस पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया. वहीं अस्पताल के बाहर भी सड़क के आसपास हेलमेट के उपयोग को लेकर भी दोपहिया वाहनों की चेकिंग की गई. इस क्रम में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगभग 50 हजार रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया.

वहीं अस्पताल के बाहर वाहन जांच अभियान के कारण यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. उक्त अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में मौजूद एम्बुलेंस के द्वारा पार्किंग को लेकर विशेष तौर पर यह अभियान चलाया गया है. अचानक छापेमारी के दौरान उनके द्वारा अनेक एंबुलेंस चालकों पर कार्रवाई की गई है.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़