CHHAPRA DESK – दुर्गा पूजा एवं अन्य पूजा समारोह के दौरान डीजे बजाने पर जिला प्रशासन के द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर पूजा समिति सदस्यों एवं डीजे साउंड संचालकों का आक्रोश आज फूट पड़ा. छपरा शहर के शिशु पार्क स्थित तपोवन मंदिर में लंबी बैठक के बाद सैकड़ो की संख्या में पूजा समिति सदस्य एवं डीजे साउंड संचालक सड़कों पर उतर गए और प्रदर्शन करते हुए छपरा शहर का भ्रमण कर समाहरनालय पहुंचे.
जहां भीड़ को देखते ही मुख्य द्वार को पुलिसकर्मियों द्वारा बंद कर दिया गया. जिसके बाद पूजा समिति सदस्य एवं डीजे साउंड संचालकों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष पहुंचा, जहां उनके अनुपस्थिति में कार्यालय कर्मियों को ज्ञापन सौंपा गया . जिसके माध्यम से दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की मांग की गई, ताकि पूजा पूर्ववत गाजेबाजे के साथ संपन्न हो सके.
दुर्गा पूजा संघर्ष समिति का किया गया गठन
जिला प्रशासन द्वारा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने एवं पूजा समिति का साउंड बॉक्स जब्त करने को लेकर पूजा समिति सदस्यों के द्वारा दुर्गा पूजा संघर्ष समिति का गठन किया गया. जिसके बाद संघर्ष समिति के बैनर तले शहर के 90 पूजा समिति के सदस्यों एवं डीजे साउंड संचालकों की एक संयुक्त बैठक शहर के शिशु पार्क स्थित तपोवन मंदिर में आयोजित की गई.
बैठक में सभी लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सारण डीएम अमन समीर से मिलकर पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर आक्रोश मार्च निकाला. जहां सड़कों पर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. यह आक्रोश जुलूस शहर के शिशु पार्क से निकलकर डाकबांगला रोड, थाना चौक, नगर पालिका चौक, मौना चौक, सरकारी बाजार, साहेबगंज होते हुए समाहरणालय पहुंचा, जहां संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा डीएम को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया.