जिला प्रशासन ने तोड़ा अतिक्रमण पर फुटपाथ पर सजी दुकानें ; बेचारे फुटपाथी दुकानदार जाएं तो कहां जाएं

जिला प्रशासन ने तोड़ा अतिक्रमण पर फुटपाथ पर सजी दुकानें ; बेचारे फुटपाथी दुकानदार जाएं तो कहां जाएं

CHHAPRA DESK –  जिला प्रशासन एक तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है तो दूसरी तरफ अगले दिन से पुनः फुटपाथ पर दुकानें सजने लगा रही है. क्योंकि अभी तक शहर में वे़डिंग जोन को नहीं बनाया जा सका है. ऐसी स्थिति में फुटपाथ पर दुकान सजाकर अपने घर-परिवार को चलाने वाले दुकानदार जाएं तो कहां जाएं, यह एक बड़ा सवाल है. पुलिस के डंडे के बाद भी पुनः फुटपाथ पर अपनी रोजी-रोटी के लिए दुकान सजाना उनकी भी मजबूरी है.

Add

सड़क जाम और अतिक्रमण से परेशान छपरा शहर को इससे मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान छेड़ रखा है. प्रतिदिन किसी न किसी मोहल्ले में जेसीबी पहुंचकर अतिक्रमण को तोड़ रहा है. ऐसी स्थिति में बीते दिन जहां नगर थाना चौक से कटहरी बाग चौक तक अतिक्रमण को जिला प्रशासन के द्वारा हटाया गया था, अब वे दुकानें पुनः सड़कों पर सजनी शुरू हो गई है. ऐसी स्थिति में शहर को जाम और अतिक्रमण से निजात दिला पाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.

अतिक्रमण के इस मुद्दे पर सारण डीएम अमन समीर के द्वारा नगर थाना चौक से साहेबगंज चौक तक फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया था. जहां उनके द्वारा पार्किंग एरिया बनाए जाने की बात कही गई थी. इसके लिए 10 दिसंबर तक का समय भी निर्धारित किया गया है. लेकिन, अतिक्रमण हटाए जाने के अगले दिन से ही दुकाने पुनः सड़क पर सजने लगी है. वहीं इन फुटपाथी दुकानदारों का कहना है कि वेंडिंग जोन नहीं होने के कारण वे कहां जाएं और कहां अपना सामान बेचने जाये.

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़