जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में धान अधिप्राप्ति को ले जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिया निर्देश

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में धान अधिप्राप्ति को ले जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिया निर्देश

CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने धान अधिप्राप्ति को ले जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीएम एसएफसी एवं अन्य सभी सदस्यों के साथ खरीफ विपणन मौसम 2025 – 26 के अवसर पर धान अधिप्राप्ति को ले दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में धान उत्पादन तथा विभागीय लक्ष्य के आधार पर प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए पंचायतवार अधिक से अधिक किसानों का निबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

Add

शत प्रतिशत धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अभी से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया. साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि धान कटनी का प्रतिवेदन जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि प्रतिवेदन के आधार पर निर्धारित अवधि में नियमित रूप से किसानों से समन्वय स्थापित कर उन्हें प्रेरित करते हुए धान अधिप्राप्ति के कार्य में अधिक से अधिक बढ़ोतरी लाया जा सके.

Loading

81
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़