जिले का इकलौता शव वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से बढ़ी परेशानी ; चालक की स्थिति गंभीर

जिले का इकलौता शव वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से बढ़ी परेशानी ; चालक की स्थिति गंभीर

CHHAPRA DESK –  सारण वासियों को अब निशुल्क शव वाहन की सुविधा तबतक नहीं मिल पाएगी जबतक कोई दूसरा शव वाहन उपलब्ध नहीं हो पाता है. क्योंकि सारण जिले का इकलौता शव वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है और उसका चालक भी गंभीर स्थिति में घायल है. ऐसी स्थिति में निशुल्क शव वाहन की सुविधा लेने वाले गरीबों अथवा स्वास्थ्य विभाग को भी परेशानी होगी. क्योंकि, इस शव वाहन में ऐसी मोर्चरी बॉक्स की सुविधा उपलब्ध थी, जिसके कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शव को पहुंचाने अथवा दुर्घटना स्थल से शव लाने में इसका उपयोग होता था.

Add

 

बता दें कि बीती रात्रि शव वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में शव वाहन चालक राजेश कुमार भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है.  बता दें कि बीती रात्रि शव वाहन एक बच्चे का शव लेकर उसे छोड़ने के लिए जा रहा था. उसी बीच जलालपुर थाना क्षेत्र में खड़ी एक डंफर से शव वाहन टकरा गई. जिसके कारण शव वाहन का अगला हिस्सा डंफर में घुस गया और चालक उसमें फंस गया.

इस सूचना के बाद जलालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव वाहन का आगे का हिस्सा तोड़कर चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं बच्चे के शव को दूसरे वाहन से भेजा गया. इस दुर्घटना के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की भी परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि यह वाहन जिले का इकलौता वाहन था जो दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है. जिससे परेशानी बढ़ना भी लाजमी है.

Loading

77
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़