जिले में खेल का होगा चहुमुखी विकास ; सारण डीएम ने विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर किया विचार-विमर्श ; जाने खिलाड़ियों को मिलेगी क्या-क्या सुविधाएं

जिले में खेल का होगा चहुमुखी विकास ; सारण डीएम ने विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर किया विचार-विमर्श ; जाने खिलाड़ियों को मिलेगी क्या-क्या सुविधाएं

CHHAPRA DESK – सारण डीएम अमन समीर ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले में सक्रिय सभी खेल संगठनों के पदाधिकारी के साथ बैठक कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य सारण जिले में विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने तथा खेल हेतु आधारभूत संरचना तैयार करना रहा. अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि विभिन्न खेलों में आधारभूत संरचना तैयार करने हेतु अगले 30 वर्षों का खाका तैयार करने की योजना है तथा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न खेलों के माध्यम से मतदाताओं को अपना मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाना है.  डीएम द्वारा विभिन्न खेलों को विकसित करने हेतु वर्तमान में चयनित योजनाओं की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि जिला स्कूल के छात्रावास के सामने मैदान में लगभग 25 करोड़ की लागत से ऊर्जा स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है.

वहीं सीएसआर मद से राजेन्द्र स्टेडियम परिसर में बॉक्स क्रिकेट ग्राउण्ड, क्रिकेट पिच एवं प्रैक्टिस टेनिस वॉल का निर्माण कराया जाना है, जहाँ रात्रि में भी प्रैक्टिस की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि सीएसआर मद से ही बनियापुर प्रखण्ड कार्यालय के पास खेल सम्मान भवन का भी निर्माण कराया जाना है. बैडमिंटन खेल के लिए चार कोर्ट का निर्माण किया जाना है.

 

छपरा में स्वीमिंग पूल का होगा निर्माण

डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि शहर के छपरा क्लब में स्वीमिंग पूल का निर्माण किया जाना है. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में एक फुटबॉल एवं एक हॉकी के मैदान का निर्माण कराया जाएगा. उधर 500 खिलाड़ियों के रहने के लिए हॉस्टल की सुविधा भी जिले में जल्द शुरू की जाएगी.  हॉस्टल निर्माण हेतु स्थल का चयन किया जा रहा है। इसके साथ ही मढ़ौरा थाना के पीछे तथा नगरा में रामपुर अटौली में  भी फुटबॉल ग्राउण्ड का निर्माण कराया जाएगा. वहीं सोनपुर डाकबंगला स्थित रमना मैदान को विकसित किया जा रहा है.


खेल संघ के पदाधिकारियों ने रखी अपनी बात

बैठक में शामिल विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों ने भी डीएम के समक्ष अपनी बात रखी ने फुटबॉल एसोसिएशन के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि रिविलगंज में सेमरिया  तथा मढ़ौरा के विक्रमपुर में फुटबॉल के लिए मैदान है, जिसे विकसित किया जा सकता है. एथलेटिक्स खेल हेतु उक्त खेल एसोसिएशन के प्रतिनिधि को जिले में स्थल का चयन कर उसकी सूची लिखित रूप से देने को कहा गया। वही जेपीविवि परिसर में निर्माणाधिन एथलेटिक्स के बारे में जानकारी हासिल करने तथा एथलेटिक्स एसोसिएशन के सदस्यों को वहाँ जाने तथा गुणवत्ता की समीक्षा करने को कहा गया. कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष के आग्रह पर
मैट वाला एक कुश्ती कोर्ट की व्यवस्था मशरख, बनियापुर प्रखण्ड के समीप ही कराना सुनिश्चित करने. साथ ही मैट एवं मिट्टी वाले कोर्ट के निर्माण हेतु उक्त एसोसिएशन के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 3-4 स्थलों को चिन्हित करने को कहा गया. भारोत्तोलन के  लिए अच्छे ब्राण्ड के सेट की खरीदारी करने को कहा गया.

खेल भवन का जिम खोलने का निर्देश

बैठक में डीएम ने जिला खेल भवन में नवनिर्मित जिम को खिलाड़ियों व पदाधिकारियों के लिए उनके पहचान पत्र के साथ पूरी तरह खोलने का निर्देश दिया।  वहीं लॉन टेनिस हेतु राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के परिसर में अवस्थित लॉन टेनिस नगर कोर्ट के सफलतापूर्वक संचालन हेतु एक कोच की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया.

मार्शल आर्ट खेल के विकास पर भी हुई चर्चा

बैठक में मार्शल आर्ट से संबंधित विभिन्न खेल के जिले में विकास पर भी चर्चा की गई. इस क्रम में कराटे हेतु विभिन्न स्कूलों में होने वाले कराटे खेल में बच्चियों को शामिल करने के लिए जिला संबंध में जिलाधिकारी के स्तर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र देना सुनिश्चित करने को कहा गया. वहीं वुशु खेल हेतु खेल भवन में मैट नहीं होने की शिकायत पर डीएम ने  जिला खेल पदाधिकारी खेल भवन में मैट की व्यवस्था करने को कहा गया. वहीं ताइक्वाण्डो खेल हेतु  जिला खेल भवन में ही प्रैक्टिस के लिए अलग से व्यवस्था करने को कहा गया. वहीं योगा हेतु शिशु पार्क में योगा स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। बैडमिंटन हेतु राजेन्द्र कॉलेज के जीर्ण-शीर्ण कोर्ट को बनाने के लिए डीएम के भ्रमण के बाद निर्णय लेने की बात कही गई.

वेबटेक खेल के विकास के लिए करेगी 15 लाख का खर्च

डीएम ने बताया गया कि मढ़ौरा लोकोमोटिव फैक्ट्री के वेबटेक की तरफ से जिला में खेल को विकसित करने हेतु 12-15 लाख की राशि खर्च करने का निदेश दिया है. जिसके लिए कबड्डी, फुटबॉल एवं चुशु खेल को चयनित किया गया. इन तीनों खेलों की गहन समीक्षा कर वेबटेक के माध्यम से मढ़ौरा में उपयुक्त स्थल पर ग्राउण्ड/कोर्ट को विकसित कराया जायेगा. वहीं लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के जिला स्वीप के तहत विभिन्न खेल-कूद का आयोजन विभिन्न स्थलों पर  कराया जायेगा.

Loading

56
E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़