CHHAPRA DESK – इस वर्ष की रामनवमी शोभा यात्रा सारण जिले वासियों के लिए काफी सुकून भरा रहा. इस शोभायात्रा में गंगा-यमुनी तहजीब भी देखने को मिली. कभी जिस मोहल्ले में लोगों ने पत्थर फेंके थे, आज उसे मोहल्ले में फूल बरसाए गए और जय श्रीराम के नारे भी खूब लगाये गये. यह पहला अवसर है जब जिले के दो-तीन मुस्लिम बहुल क्षेत्र में मुसलमानों के द्वारा राम भक्तों को नींबू-पानी, शीतल पेय व बिस्किट खिलाया गया. वहीं फूल भी बरसाए गया.
शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत चिक टोली मस्जिद के समीप स्थित अग्रवाल धर्मशाला के सामने मुसलमानो के द्वारा पुष्प वर्षा के साथ भगवान को प्रसाद का भोग चढ़ाने के लिए दिया गया. जिसके बाद उस प्रसाद को सभी लोगों ने ग्रहण किया और जय श्रीराम के नारे भी लगे. जबकि नई बाजार मस्जिद के समीप भी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान के द्वारा राम भक्तों के लिए नींबू-पानी, शरबत व बिस्किट का प्रबंध किया गया. काफी खुशनुमा माहौल में रामनवमी शोभा यात्रा नई बाजार से होकर गुजरा.
जहां मुसलमानों ने भी शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों का स्वागत किया और यह शोभा यात्रा भी एक यादगार बन गई. जिसमें गंगा-यमुनी तहजीब देखने को मिली और जय श्री राम के नारे गूंजते रहे. हालांकि उक्त मोहल्ले में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. लेकिन इस बार मुसलमानों ने अच्छी नजीर पेश की और माहौल खुशनुमा बना रहा. उक्त अवसर पर गुड्डू खान ने कहा कि राम रहीम दोनों एक ही हैं और वे लोग भी शोभायात्रा को क्षेत्र से गुजरने को लेकर व्यवस्था बनाने में पूरी रात लग रहे. शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों को शरबत भी पिलाया गया.