जॉब दिलाने के नाम पर हैदराबाद ले जाकर बेरोजगार युवाओं का शोषण व उत्पीड़न ; भाग कर पहुंचे छपरा और थाने में की शिकायत

जॉब दिलाने के नाम पर हैदराबाद ले जाकर बेरोजगार युवाओं का शोषण व उत्पीड़न ; भाग कर पहुंचे छपरा और थाने में की शिकायत

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में युवाओं को जॉब दिलाने के नाम पर परसा से हैदराबाद ले जाकर उनका शोषण एवं उत्पीड़न करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवा हैदराबाद से किसी तरह घर परसा वापस आकर परसा थाने में आवेदन देकर आप बीती सुनाई और करवाई की गुहार लगाई है. पीड़ित छात्र द्वारा बिहार सरकार के संचालित सन्स्थान इंटेल्स परसा के संस्थान ब्रज वर्क आरटीडी ट्रेनिंग सेंटर परसा के छात्र है. स्थानीय माड़र निवासी स्वर्गीय अजय साह के पुत्र संजीव कुमार, धने छपरा निवासी साहेब राय का पुत्र राहुल कुमार, बनकेरवा निवासी मनोज शर्मा के पुत्र चंदन कुमार ने परसा थाने में आवेदन देकर बताया है कि वे इस संस्थान में बिहार सरकार के कौशल विकास योजना के तहत छह महीने का जीडीए का कोर्स किया था.

Add

तदोरान्त सभी छात्रों से जॉब के नाम पर संस्थान के निदेशक डॉ विश्वकर्मा शर्मा द्वारा एक एग्रीमेंट कराया गया और बोला गया कि जॉब के साथ बीएससी नर्सिंग का भी सर्टिफिफिकेट दिया जाएगा. सेलरी 24800 प्रतिमाह देने को कहा गया. जिसके आधार पर सभी छात्र छात्राओं ने फॉर्म भरकर दिया और इंटरव्यू देने के बाद सभी लोगो को हैदराबाद भेजा गया. जहां ले जाकर पाच-छह दिनों तक इधर उधर भटकाया गया. वहीं एक कमरे में 15 छात्रों को रखा गया. जबकि इसकी शिकायत इंटेलस संस्थान के डायरेक्टर विश्वकर्मा शर्मा से की गई तो उनके द्वारा बोला गया कि तुमलोगो को पांच हजार का औकाद नही है.

लेकिन, मैं पंद्रह हजार पर रखवा रहा हूं. तब हम सभी निराश होकर घर वापस लौट आये तो निदेशक डॉ विश्वकर्मा शर्मा द्वारा गाली-गलौज कर तरह तरह की धमकियां भी दी जा रही है और कहा गया कि नौकरी नही की तो ट्रेनिंग का सारा खर्च 90 हजार भरना होगा. जबकि ये कोर्स बिहार सरकार के द्वारा निशै होने की बाते कही गयी थी. पीड़ित छात्र ने बताया कि संस्थान से 32 लड़के व 26 लड़के का एआईजी हॉस्पिटल हैदराबाद के लिये सेलेक्शन हुआ था. लेकिन बिहार सरकार द्वारा एसेसमेंट ( परीक्षा) देर से लिये जाने के कारण उस होस्पिटल ने लड़को को लेने से मना कर दिया. वही थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दोषियों पर आवश्यक करवाई की जाएगी.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़